As I am participating in this month's CampNaNoWriMo with a target of 20,000 words and lagging behind to achieve it, just thought to share an excerpt from the novella I am trying to complete. Tried to not to share the story but still be able to share the emotions I am trying to put in it... So, request to share your critical comments - even if you feel you shouldn't speak the truth of disliking it :) ...चाहेगा कौन बात उसकी नहीं है , मीतू ...वो तो तुझे भी पता है की कौन तुझे नहीं चाहेगा. बात ये है की तू किसे चाहती है ? कौन है जो तुझे बांधे हुए किसी अनकहे अनबुझे कसम में ? क्या बोलती मैं ? मुझे नहीं पता था अनु मुझे इतना समझ सकती है. मेरी माँ ने भी इतना नहीं समझा , डैडी काफी समझते थे - पर एक लड़की के मन में क्या उथलपुथल चल सकती वो या तो उनकी पहुँच से बाहर था या उनका पुरुष मन उन्हें चेष्टा ही नहीं करने देता होगा. पुरु लेकिन मुझे पूरा समझता था , मुझसे भी ज्यादा , बहुत ज्यादा। पर अनु की उस बात ने मेरे अन्दर के चोर को रंगे हाथ पकड़ा था. ... न बताना हो तो मत ...
My travel and Bullet ride stories, random thoughts, photography and many other chaotic expressions as a Ghumakkar...